नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कोलकाता/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ममता बैनर्जी की परेशानी बढ़ने लग गई है। शुक्रवार को एक ही दिन में उनकी पार्टी तृणमूल को दूसरा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद विधायक मिहिर गोस्वामी ने भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसी अटकले हैं कि दोनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मिहिर गोस्वामी के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले के लिए हम मिहिर दा को धन्यवाद देते हैं। उनसे एक घंटे के भीतर हमारी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है। टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी, जिन्होंने पार्टी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी, वे शुक्रवार को भाजपा सांसद निशीत प्रमाणिक के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य में मौजूद भाजपा के सूत्रों के अनुसार, गोस्वामी आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दो दिन पहले ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता रवींद्रनाथ घोष ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। गोस्वामी ने गुरुवार को कहा था कि उनके लिए पार्टी के साथ जुड़े रहना मुश्किल है क्योंकि वह अब ज्यादा अपमान नहीं सह पाएंगे।
वहीं सुवेंदु के इस्तीफे के बाद बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सुवेंदु के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए खुला है। बता दें कि कई महीने से विद्रोही रुख दिखा रहे सुवेंदु अधिकारी ने खुद को मनाने के लिए की जा रही कोशिशों के बीच अचानक हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नरेट (एचआरबीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को बांकुरा में आयोजित एक रैली में खुद को राज्य के सभी जिलों का इकलौता पार्टी ऑब्जर्वर घोषित किया था। सुवेंदु के करीबी सूत्रों के मुताबिक, कई जिलों में ऑब्जर्वर की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी को ममता की घोषणा पसंद नहीं आई है और उन्होंने इस्तीफा देकर अपना मौन विरोध प्रकट किया है।
More Stories
दिल्ली में ‘रामायण’ पर ‘महाभारत’! अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने दिया था ये बयान
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा सत्र: केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की कानून व्यवस्था बदतर
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज