नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तम नगर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विधायक नरेश बाल्याण के साथ उनके कार्यालय में पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मोहन गार्डन वार्ड 25 की आप नेत्री एवं डीएमसी नोडल अधिकारी पूनम वर्मा भी उपस्तिथ रही। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कोरोना नियमों के प्रति पूरी तरह से संयमित दिखे कार्यकर्ता व नेता। लोगों ने कहा पुलिस कार्यवाही का कार्यकर्ताओं में असर दिखा।
विधायक एवं साउथ वेस्ट जिला समिति के चेयरमैन नरेश बाल्यान और आप नेत्री पूनम वर्मा ने कार्यकर्ताओ के साथ केक काटकर आप पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने सभी को बधाई देते हुए कहा की आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को देश का संविधान तैयार हुआ था और आज ही के दिन हमारी पार्टी का जन्म भी हुआ था। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में बनी दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है। दिल्ली में बनी हमारी सरकार के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार ने बदनाम करने के कई षडयंत्र रचे है और हमारे हर जनहितैषी कार्य में अड़चने डाली है लेकिन फिर भी हमारी सरकार व हमारे नेताओं ने हार नही मानी और आम जन के फायदे के लिए काम करते रहे। आज हमारी पार्टी के विकास कार्यो की चर्चा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी इनकी चर्चा हो रही है जिसकारण केद्र सरकार काफी हताश दिखाई दे रही है। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी कभी भी जन हितैषी योजनाओं को लेकर किसी से समझौता नही करेगी।
वहीं आप नेत्री एवं डीएमसी की नोडल अधिकारी पूनम वर्मा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओ को सम्बोदित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी को बता दिया है की सत्ता ईमानदारी से भी चल सकती है। उन्होंने कहा जब से दिल्ली में आप पार्टी की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार बिलकुल खत्म हो गया है। आप नेत्री पूनम ने कहा की हमारी पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है सिर्फ विकास करने में विश्वास रखती है। स्थापना दिवस के इस अवसर पर उत्तम नगर के आप पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही विधायक नरेश बाल्याण के जन्मदिन को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों की जो अनदेखी की थी वही कार्यकर्ता आज पूरी तरह से संयमित दिखे। कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच सोशल डिस्टेसिंग तो दिखी ही साथ ही सभी के चेहरों पर मास्क भी लगा दिखा। लोगों ने आम आदमी पार्टी के इस आयोजन की प्रशंसा की।
More Stories
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन होंगे झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के विधायक दल के नेता
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी जमानत,किन शर्तों पर मिली राहत
आंध्र प्रदेश में चौथी बार चंद्रबाबू नायडू बने मुख्यमंत्री, शपथग्रहण में पीएम मोदी हुए शामिल
TDP को स्पीकर का पद देने से क्यों कतरा रही है BJP?
तेजस्वी निभाऐंगे अपना वादा, नीतीश को बनाऐंगे प्रधानमंत्री..?
शुरू हुआ राजनीतिक मीटिंगों का दौर, भाजपा-कांग्रेस सरकार बनाने में जुटी