मानसी शर्मा / – आम आदमी पार्टी (AAP)ने एक बार फिर राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि संजय सिंह की अनुपस्थिति में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, इससे पहले संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता थे। लेकिन दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप के बाद आप नेता संजय सिंह को जेल भेज दिया गया है। इसके बाद उनकी जगह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा में कोई नहीं था। ऐसे में अब पार्टी ने राघव चड्ढा पर भरोसा किया है और उन्हें राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता की जिम्मेदारी दी है। अब राघव चड्ढा ही राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की आवाज उठाएंगे।
हाल ही में बहाल की गई थी सदस्यता
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राघव चड्ढा की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। काफी हंगामे के बाद आखिरकार उनका निलंबन हटा लिया गया। अपना निलंबन खत्म होने के बाद राघव चड्ढा ने एक वीडियो जारी कर लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक बेहद इमोशनल वीडियो जारी किया था। वीडियो में राघव चड्ढा ने कहा था कि मैं 115 दिन तक संसद में जनता की आवाज नहीं रख सका। 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। यानी उन्हें भारत की संसद से निलंबित कर दिया गया। मैं अपना निलंबन रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया। न्याय के मंदिर में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
115 दिन बाद निलंबन रद्द
उन्होंने कहा था कि मैंने जो याचिका दायर की थी, उस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और उसमें हस्तक्षेप किया। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 115 दिन बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। संसद में प्रस्ताव लाकर मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया। इन 115 दिनों तक मैं आपकी आवाज संसद में नहीं उठा सका। 115 दिनों तक मैं सरकार से आपके सवाल नहीं पूछ सका, आपके हक की आवाज नहीं उठा सका और जो जवाब आप सरकार से चाहते थे वो नहीं दे सका। मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला