
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कुछ साल पहले ही करोड़ों रूपये की लागत से आरसीसी से बना नजफगढ़-गुरूग्राम मार्ग पिछले काफी समय से बदहाल चल रहा है। दीनपुर व बंगाली कालोनी के सामने मार्ग पर सीवरेज का पानी भरा रहने से समस्या और भी विकट हो गई है जिसे देखते हुए दीनपुर एक्सटेंशन के कालोनी वासी अपने अध्यक्ष कमलदीप यादव के नेतृत्व में कई बार विधायक गुलाब सिंह को इस समस्या के बारें मे अवगत करा चुके थे। जिसके चलते विधायक के निर्देश पर वीरवार को पीडब्लयूडी की टीम ने मार्ग का दौरा कर लोगों की समस्यायें सुनी और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में दीनपुर एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कमलदीप यादव ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव ने कालोनीवासियों की समस्याओं को देखते हुए उक्त मार्ग के निरिक्षण के लिए आला अधिकारियों को सूचित किया था। जिसके चलते वीरवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजिनियर शगुन लाल मीणा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता आर के शर्मा, सहायक अभियंता प्रताप सिंह मीणा, दिलीप सिंह राणा व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टीम ने गुरूग्राम मार्ग का निरिक्षण दौरा किया और जहां-जहां जलभराव व टूटफूट या गड्ढें बने हुए थे उन्हे चिंहित किया गया। इस अवसर पर आरडब्लयूए अध्यक्ष कमलदीप यादव ने पीडब्ल्यूडी टीम को दीनपुर, दीनपुर एक्सटेंशन व बंगाली कालोनी का दौरा भी कराया और बताया कि रोड़ के दोनो तरफ बने नाले की निकासी व्यवस्था ठीक नही है जिसकारण इन कालोनियों की जलनिकासी व्यवस्था ठप्प पड़ी है और सड़क पर भी गंदा पानी भरा रहता है। जिससे रोजाना दुर्घटनायें भी हो रही हैं। यहां बता दें कि नजफगढ़ मैट्रो न्यूज पेपर ने दो दिन पहले ही गुरूग्राम मार्ग पर जलभराव की समस्या अधिकारियों के सामने रखी थी। प्रधान कमलदीप का कहना है कि जिसकारण अधिकारियों ने यह दौरा किया है। उन्होने इस दौरे को लेकर मुख्य इंजिनियर श्री मीणा का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की कि यह मार्ग जल्द समस्या मुक्त हो जायेगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प