मानसी शर्मा/- नेपाल के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना का ताजा मामला सामने आया है। ये मामला कर्णाली प्रांत के रुकुम वेस्ट जिले का है, जहां एक जीप अनियंत्रित होकर करीब 700फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 8लोगों की मौत हो गई, जबकि 10अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार शाम को हुई।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा रुकुम वेस्ट जिले के बनफिकोट ग्रामीण नगरपालिका-7के झारमारे इलाके में लिस्ने के पास हुई। जीप (पंजीकरण नंबर रा 1जा 422) मुसिकोट के खलंगा बाजार से आठबिसकोट नगरपालिका-2के स्यालिखाड़ी गांव की ओर जा रही थी। जीप में कुल 18यात्री सवार थे, जो ज्यादातर स्थानीय निवासी थे। शाम के समय अंधेरा होने और सड़क के तीखे मोड़ों पर चालक का नियंत्रण खोने से वाहन सीधे खाई में गिर गया। शुरुआती जांच में ओवरस्पीडिंग और चालक की लापरवाही को मुख्य वजह बताया जा रहा है।
हादसा इतना भयानक था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। खाई की गहराई और दुर्गम स्थान होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। घटनास्थल काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित