
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका मोड़ पर हिमाचल नंबर के एक आईसर केंटर के चालक व हैल्पर से 20 हजार रूपये व मोबाईल फोन लूटने वाले तीनों आरोपी वीरवार को मोहन गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 3300 रूपये व मोबाईल फोन बरामद कर लिया है। तथा वारदात में इस्तेेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि मोहन गार्डन पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों राजेश कटारिया पुत्र प्रदीप कटारिया निवासी शीश राम पार्क पाली फैक्टरी बिंदापुर उत्तमनगर, तरूण डोगर पुत्र लेट तुलीराम निवासी शाहपुरा तिलकनगर व साहिल कुमार उर्फ राजा पुत्र लेट मुकेश कुमार निवासी लक्ष्मण पुरी, विपिन गार्डन, मोहन गार्डन को पकड़ लिया है। उन्होने बताया कि 31 मई कों द्वारका मोड़ पर जब केंटर का चालक बीड़ी व पान लेने उतरा तो स्कूटी से आये तीन युवकों ने उसे घेर लिया और जबरदस्ती करते हुए उससे 20 हजार रूपये व मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गये। वह शोर मचाता रहा लेकिन किसी ने कोई मदद नही की। इस संबंध में चालक ने बताया कि वह बक्करवाला से सामान भर कर हिमाचल के लिए चला था और द्वारका मोड़ पर 55 फुटा रोड़ पर उसके साथ लूट की वारदात हो गई। थाना मोहन गार्डन पुलिस एसएचओ व एसीपी विजय सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसआई सुभाष, सिपाही संदीप, अजय, राजेश व अश्वनी को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने सीसीटीवी व खबरियों की मदद से आरोपियों करे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान यह मालूम करने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों आरोपियों की और मामलों में तो कोई भागीदारी तो नही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प