
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की गर्भवती होने की खबर रविवार को सामने आई। सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर इस खुशखबरी की पुष्टि की है। इस वीडियो में सीमा और सचिन दोनों एक प्रेग्नेंसी जांच किट को लेकर दिखाई दे रहे हैं। सीमा हैदर खुशी-खुशी प्रेग्नेंसी किट को देखकर मुस्कुराती हैं और सचिन से कहती हैं, “तुम फिर पापा बनने वाले हो।” इस पर सचिन खुशी से पूछते हैं, “अच्छा जी… सच में? क्या बात है पट्ठी?” इसके बाद सचिन किट को अपने सीने से लगाकर कहते हैं, “आए हाय!”।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सीमा के गर्भवती होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। सीमा और सचिन के रिश्ते ने पहले ही काफी ध्यान आकर्षित किया था, और अब यह नया मोड़ उनकी जिंदगी में एक और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है।
सचिन और सीमा की कहानी पहले भी चर्चा का विषय बन चुकी थी, जब सीमा पाकिस्तान से भारत आई थीं और उन्होंने यहां के नागरिक सचिन से संबंध बनाए थे। अब इस नए विकास के बाद उनके जीवन में नया अध्याय जुड़ने वाला है।
इस खबर ने ना केवल दोनों परिवारों बल्कि उनके दोस्तों और समुदाय को भी खुशी का कारण दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीमा और सचिन की जिंदगी में आगे कौन-से मोड़ आते हैं और उनका यह सफर किस दिशा में बढ़ता है।
More Stories
टाइगर फॉल में नहाने पर लगी रोक
काजोल श्रीवास्तव ने शेयर किया मदरहुड का खूबसूरत सफर, जल्द देंगी पहले बच्चे को जन्म
सतपुली में भीषण हादसा: ट्रक खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
उपरी स्तर के अधिकारियों को मानद रैंक देने में कोताही क्यों- रणबीर सिंह
एटीए अवेयरनेस रन और वृंदावन रन 2025 में बीआरजी ग्रुप का जलवा’
विकसित कृषि संकल्प अभियान, ’किसानों के लिए वैज्ञानिक समाधान’