मानसी शर्मा /- हरियाणा में BJP की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणावासियों के लिए एक योजना लेकर आ रहे हैं। इस योजना के तहत अब राज्य में 2 लाख लोगों का अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा। इस योजना के तहत जमीन से वंचित लोगों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की हैं। इस बैठक में उन्होंने कई दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही, वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।
गरीब परिवारों के जीवनस्तर में होगा सुधार
जे गणेशन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य राज्य में कम आय वाले उन परिवारों को प्लॉट उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उन लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे, जिनके पास अपना घर नहीं है। इस योजना से कई परिवारों को लाभ होगा। जिससे गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार होगा।
जे गणेशन ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए। जिससे लोगों को इसका लाभ यथाशीघ्र मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वहां पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे-भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित