नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक नामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जय विहार इलाके से की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक उर्फ विक्की है, जो नजफगढ़ के राणा जी एन्क्लेव का निवासी है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के तीन एलपीजी गैस सिलेंडर और एक एलईडी टीवी बरामद किया है।
दीपक उर्फ विक्की नजफगढ़ थाने का एक कुख्यात बदमाश है और इसके खिलाफ पहले से ही चोरी और सेंधमारी सहित 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद 10 चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है। द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसीपी अनिल कुमार और एसएचओ सुभाष चंद की देखरेख में एएसआई सुभाष, हेड कांस्टेबल अनिल और कांस्टेबल राजन जय विहार के गंदे नाले के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में तीन एलपीजी सिलेंडर और अन्य सामान के साथ देखा।
पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक ने कबूल किया कि उसने यह सामान नंगली विहार के एक घर से चुराया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।


More Stories
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत