
उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- उत्तरप्रदेश के सीतापुर में जन्मे बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच रही है। ये बच्चा साधारण नहीं है बल्कि अजूबा है। इस बच्चे के दो हाथ, दो पैर और एक मुंह नहीं बल्कि शरीर की बनावट देख लोग हैरान हैं। एक तरह जहां इस बच्चे की चर्चा हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई है।
सीतापुर जिले के सांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया, जिसके चार हाथ, चार पैर, दो मुंह थे। इस बच्चे का शरीर भी अद्भुत था। बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के बाद खुद मां भी हैरान रह गई।जानकारी मिलते ही लोग बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। हालांकि बच्चा बच नहीं पाया और इसकी मौत हो गई।
सुबह-सुबह अद्भुत बच्चे को महिला ने दिया जन्म
पूनम रमा देवी किरतापुर गांव के कोरियनपुरवा की रहने वाली हैं। देर रात उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो सुबह-सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही देर बाद महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। हालांकि करीब पांच घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि जुड़वा बच्चे का शरीर एक ही में जुड़ा हुआ था और बच्चा ठीक से विकसित नहीं था। ऐसे में वह दिखने में बेहद अद्भुत था। बताया जा रहा है कि बच्चे को देखकर ना सिर्फ मां डर गई बल्कि अस्पताल में मौजूद तमाम लोग डरने लगे। ऐसे में पिता बच्चे को लेकर बाहर गया। तब इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वहीं सामने आए वीडियो में अस्पताल पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। वीडियो एक शख्स कह रहा है कि अस्पताल में सिर्फ नर्स मौजूद थीं। एक भी डॉक्टर वहां नहीं था। नर्स ने महिला की डिलीवरी करवाई। बच्चे को एक दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका, उसकी मौत हो गई।
More Stories
छावा को पछाड़ सैयारा ने रचा इतिहास, नंबर-1 प्रॉफिटेबल फिल्म का ताज अपने नाम
इनकम टैक्स बिल 2025: बदलाव की आहट, कमेटी ने रखे 10 बड़े सुझाव
बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर आकाश दीप ने कह दी यह बात
दोस्तों के फोन पर अचानक आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल
स्टारलिंक ने मानी सरकार की शर्त, भारत में जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में प्रहार, आतंकी अड्डा मटियामेट