नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- बिग बॉस ओटीटी 3 अब और भी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहा है। कंटेस्टेंट्स भी अब फिनाले में जाने के लिए अपना गेम मजबूत करते हुए नजर आ रहे है। लोगों को भी अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स मिल चुके है। बिग बॉस ओटीटी 3 का 4 हफ्ता पूरा हो चुका है। वहीं अब तक घर में कुल 6 सदस्य बेघर हो चुके है। साथ ही इस वीकेंड के वार में काफी ज्यादा तमाशा देखने को मिला है। शो में इस बार यूट्यूब की दुनिया के दो बड़ी हस्ती बतौर गेस्ट के तौर नजर आए।
दरअसल, फैसल शेख और एल्विश यादव शो में अपने दोस्तों को सपोर्ट करने के लिए आए थे। इसके बाद शो के होस्ट ने दोनों यूट्यूबर को अदनान और लवकेश के ऊपर लगे इल्जाम को डिफेंड करने के लिए कहा। जहां एक तरफ फैसल ने अनिल कपूर के सभी सवालों के जवाब गंभीरता और सच्चाई से दिए। वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव बड़ी टशन के साथ अनिल कपूर को जवाब दे रहे थे।
अदनान का मजाक उड़ाना एल्विश को पड़ा भारी
वो बार बार अदनान का मजाक उड़ा रहे थे। सीधी बात रखने की बजाय घूमा फिराकर मजाक करते हुए जवाब दे रहे थे। उन्होंने अदनान की दिमागी हालत पर भी सवाल उठा दिए। जिसके बाद अनिल कपूर को एल्विश का ये बिहेवियर बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने स्टेज पर ही यूट्यूबर की क्लास लगा दी। दरअसल अनिल कपूर ने पूछा था कि क्यों अदनान ने बाहर की न्यूज़ घर में शेयर की? इसका जवाब देते हुए एल्विश ने कहा “सर मैंने आपको बोला था, उसको थोड़ा मेडिकल इश्यू है डॉक्टर वाला, उसके दिमाग का इश्यू है”। यह बातें एल्विश यादव ने दूसरी बार रिपीट की थी।
यूट्यूबर पर भड़के अनिल कपूर
वही सीधा जवाब न देने पर अनिल कपूर भड़क गए। उन्होंने एल्विश से कहा मजाक एक बार फनी होता है बार बार नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा आपको क्या लगता है कि बिग बॉस में उन्हें मेडिकल प्रोसीज़र फॉलो किए बिना शो में डाल दिया है। मैं आपको जेन्यून्ली पूछ रहा हूं आप घड़ी घड़ी जोक मार रहे हो। इसके बाद एल्विस ने माफी मांगी और होस्ट के सवाल का गंभीरता से जवाब दिया।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?