नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर CISF ने पूरी तैयारियां कर ली है। CISF की डीजी नीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब कांस्टेबल भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे।
इसके साथ ही उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी। उनको आयु सीमा में भी छूट मिलेगी। उन्होंने कहा, यह व्यवस्था एक और CISF के लिए भी जरूरी है, क्योंकि इससे CISF को प्रशिक्षित, सक्षम और योग्य मैनपावर मिलेगा। इससे फोर्स में डिसिप्लिन होगा। इसके साथ ही इससे पूर्व अग्रिवीरों को CISF में सेवा देने का मौका मिलेगा।
‘इससे बेहतर कुछ नहीं’
अग्निवीरों के आरक्षण को लेकर BSF डीजी का भी बयान सामने आया है। BSF डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हमारे सैनिक तैयार हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। सभी बलों को इसका लाभ मिलेगा। अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
‘CRPF में आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी’
तो वहीं CRPF के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को CRPF में भर्ती करने की सारी व्यवस्था कर ली गई है। अग्निवीरों ने सेना में रहते हुए अनुशासन सीखा है। इस व्यवस्था से पहले दिन से हमारे पास प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी होंगे। अग्निवीरों के पहले बैच को CRPF में आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी। तो RPF के महानिदेशक मनोज यादव ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि
पूर्व अग्निवीरों के स्वागत के लिए उत्साहित
भविष्य में रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल पद के लिए सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण होगा। पूर्व अग्निवीरों के स्वागत को लेकर आरपीएफ काफी उत्साहित है। यह बल को नई ताकत, ऊर्जा देगा और मनोबल बढ़ाएगा।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए