
नई दिल्ली/- प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर पेड़ लगाने का कार्यक्रम मियांवाली पश्चिम विहार में शुरू किया गया। इस मौके पर मोनिका गोयल पार्षद गुरु हरकिशन नगर, दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव व आस एक विश्वास संस्था की पदाधिकारियो ने एक पेड़ मां के नाम लगाया।पंचायत प्रमुख थान सिंह यादव ने प्रधानमंत्री के आवाहन को दिल्ली देहात गांव ग्रामीणों किसानों तक पहुंचाने का आगाज किया। और एक पेड़ मां के नाम गंभीरता से लगाए ओर प्रधानमंत्री जी के आवाहन को सार्थक करें। ताकि दिल्ली आग की भट्टी ना बने। और पानी की कमी, प्रदूषण व दिल्ली गैस चैंबर बनने से बचाई जा सके।

आस एक विश्वास की अध्यक्ष मोनिका गोयल पार्षद वार्ड 48 ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं अपने वार्ड में इस कार्यक्रम को जारी रखूंगी। वहीं दूसरी ओर जन स्वास्थ्य विभाग रोहिणी जोन ने डेंगू मलेरिया से बचने व मच्छरों को भगाने के अभियान के तहत वार्ड 48 गुरु हरकिशन नगर में जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर मोनिका गोयल पार्षद व पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर डॉक्टर हरलीन कौर रोहिणी जोन ने मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि मच्छरों से कैसे बचा जा सकता है। आसपास मच्छरों को ना पनपने दें। ये मच्छर स्वच्छ पानी में पैदा होते हैं। मोनिका गोयल पार्षद ओर थानसिंह यादव ने कहा कि हम स्वयं जागरूक रहेंगे। तो सभी प्रकार की बीमारियां जो समय-समय पर ऋतु परिवर्तन होने पर होती है। उनसे बचा जा सकता है।
More Stories
1 जुलाई से देश में होंगे 10 बड़े बदलाव, पैन कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट, बंद होगी कई बैंकिंग सुविधा
दिल्ली साइबर पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़
एक्शन सीन के दौरान हुआ वाकया, डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी रह गए हक्के-बक्के
भुनी चाय पत्ती और शक्कर से बनेगी कमाल की चाय
“मशरूम उत्पादन से होगी किसानों की आय दुगनी”
आईएमए द्वारका 29 जून को समसपुर खालसा गांव में लगाएगी रक्तदान शिविर, ग्रामीण क्षेत्र में सेवा और जागरूकता का संदेश