अनिशा चौहान/- बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना रहा गहरा दबाव अब चक्रवर्ती तूफान ‘रेमल’में बदल गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि चक्रवर्ती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता हैं। ऐसे में टक्कर के दौरान समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है। रेमल तूफान से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मिजोरम समेत बिहार तक बारिश होने की संभावना हैं।
अगले 24 घंटे का मौसम
बता दें की रेमल तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9:00 बजे तक 24 घंटे के लिए सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा समुद्र में 9 आपदा राहत टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा बंगाल में एनडीआरएफ की भी टीमों को तैनात किया गया हैं। 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है। समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 29 तक लू का दौर जारी रहने वाला है। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जहां रेमल तूफान के चलते कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिसमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, कोकण, गोवा समेत कुछ राज्य शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी है जिनमें हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इनमें हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर