नजफगढ़ मैट्रो न्यूज / सिद्धार्थ राव/ नई दिल्ली/ – जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने लगातार छठे वर्ष इंडिया फैशन वीक, लंदन के साथ साझेदारी की है। इस साल इस इंवेट का आयोजन 16-17 नवंबर को नोवोटेल लंदन में किया गया था, इस इंवेट में जेडी इंस्टिट्यूट के छात्रों को भारत के प्रोफेशनल फैशन डिजाइनरों के साथ अपने डिजाइन फैशन इंडस्ट्री के जाने माने लोगों के सामने रखने का मौका मिलेगा। लंदन में आयोजित होने वाले इंडिया फैशन वीक के छठे संस्करण में नए डिजाइनरों को एक नई यात्रा शुरु करने का मौका दिया साथ ही दुनिया भर के प्रतिभाशाली डिजाइनरों को अपने द्वारा डिजाइन किये कलेक्शन्स को सामने रखने के लिए एक मंच प्रदान किया। समारोह में सेमिनार, रैंप वॉक और स्टाइल और ट्रेंड से जुड़े फैशन के विभिन्न पहलुओं पर टॉक सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को भी वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला । जेडी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने देश के पारंपरिक कला का प्रतिनिधित्व करते हुए रोगन कला, कच्छ, गुजरात की एक डिजाइन शैली, अरुणाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हथकरघा डिजाइन, और देश के अन्य प्रसिद्ध फैशन से जुड़ी कलाओं का प्रर्दशन किया। समापन परिधानों को भारतीय डिजाइनर समर चौहान द्वारा डिजाइन किया गया था।
इस इंवेट पर बात करते हुए जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, की कार्यकारी निदेशक, सुश्री रूपल दलाल ने कहा लगातार छह वर्षों तक इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान और गर्व की बात है। इंडिया फैशन वीक ने भारत से उभरते हुए युवा फैशन डिज़ाइनर्स को अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने और फैशन डिजाइन के क्षेत्र में अपने पैर जमाने में मदद की है। उन सभी फैशन डिजाइनर्स को मेरी तरफ से शुभकामनाएं जिन्होनें इस इंवेट में भाग लिया।”
कार्यकारी निदेशक, सुश्री रूपल दलाल
First off I would like to say awesome blog! I had a quick question in which I’d like to ask if you don’t mind. I was curious to know how you center yourself and clear your head before writing. I’ve had difficulty clearing my mind in getting my thoughts out there. I truly do take pleasure in writing but it just seems like the first 10 to 15 minutes are wasted just trying to figure out how to begin. Any ideas or hints? Thank you!| а
First of all, thank you sir for asking us some suggestions and before giving some suggestions, i would like to know about you and tell you that when you write any topic on a blog, you should use a simple language and be clear and clear, whether you are criticising or praising someone-but- there should be no room for it.