पंचकुला/हरियाणा/शिव कुमार यादव/- बीते रविवार को पंचकूला में आयोजीत 12 घंटे की स्टेडियम रन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा लगातार कायम रहा। इस रन में बादल व प्रवीण ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।
बीआरजी के कोच दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बादल तेवतिया ने 12 घंटे में 116 किलोमीटर दौड़कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं प्रवीण सांगवान ने 107 किलोमीटर दौड़कर दूसरा स्थान, अनुराग 82 किलोमीटर दौड़कर तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही शक्ति राणा और आर्यन डबास ने क्रू मेंबर के रूप में सपोर्ट किया। बादल अब अगले महीने आस्ट्रेलिया 24 घंटे की वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडीया टीम की तरफ से खेलेंगे।
वही दिल्ली में होली रन का आयोजन डा. सुनिता गोदारा द्वारा नेहरू पार्क में होली रन कराई गई जिसमें बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से गुलाब सिंह ने 40$ आयु वर्ग में पहला स्थान, धर्मवीर ने 50$ आयु वर्ग में पहला स्थान और राजेश दूसरे स्थान पर
राजपाल ने आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
वही साथ ही बहादुरगढ़ रनर ग्रुप को “टीम सपोर्ट के लिए भी सम्मानित किया गया जिसमे समशेर सिंह, आकाश मिश्रा गुलाब सिंह, बह्म प्रकाश, सुनील सिकरी, राजेश रघुवंशी, सुरेन्द्र गुलिया शलभ खरे, राकेश सारण, गौतमेंदु सरकार, मीता सरकार, धर्मवीर ,संदीप, नवीन राणा, रामबीर जी, कृष्णा मूर्ति ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की।
सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बहादुरगढ़वासियो ने धावकों को और बी आर जी ग्रुप को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात