मानसी शर्मा / – आज दिल्ली-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस दौरान, कार्यक्रम स्थल को चार राज्यों की पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है। इसी बीच मैडम मिंज की हाथों पर मेहंदी लगवाती हुए की तस्वीरें सामने आई हैं।
काला जठेड़ी को दी पैरोल
मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी शादी के जिन हाथों में अत्याधुनिक हथियार हुआ करते थे अब उनके हाथों पर मेंहदी सज गई है। दोनों हाथों पर अनुराधा ने मेहंदी से काला जठेड़ी का नाम लिखवाया है। शादी के लिए कोर्ट नेकुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी को पेरोल दी है। इसी कारण गैंगस्टर कीसुरक्षा के लिए चार राज्यों की पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात की गई हैं।बता दें, दिल्ली के द्वारका इलाके में दोनों की शादी के लिए एक मैरिज हॉल में होगी।
कार्यक्रम स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर चार लेयर की व्यवस्था की है। पहली लेयर में गेट पर अतिथियों के नाम की जांच की जाएगी। पहली लेयर में मौजूदा लोगों की तलाशी लेंगे। तीसरे लेयर पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और चौथे लेयर में पुलिसकर्मी खुद आने वाले लोगों का वीडियो बना रहे हैं। पुलिस हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बता दें, अत्याधुनिक हथियारों के साथ 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा