मानसी शर्मा / – आरजेडी के प्रमुख लालू यादव की मुश्किलें बढ़ते जा रही हैं। सोमवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू यादव से ईडी पूछताछ करेगी। एक तरफ ईडी की टीम पटना पहुंच गई है तो दूसरी तरफ लालू यादव भी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। पटना मं ईडी के दफ्तर के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुटी हुई है। पटना के ईडी दफ्तर में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं हैं।
आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी भी ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं इस दौरान इसराइल मंसूरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि लालू जी हमारे अभिभावक हैं। उनको ईडी द्वारा दफ्तर बुलाया गया है तो हम लोग भी पहुंच गए हैं। इसराइल मंसूरी ने कहा कि उनके साथ सरकार को उचित व्यवहार करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो बीजेपी के लोग जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विरोधियों का खिलाफ करते हैं। आज भी वही हो रहा है।
‘ये भ्रष्टाचारी लोग हैं’
वहीं दूसरी तरफ, इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।”बता दें, तेजस्वी यादव को 22दिसंबर और पांच जनवरी को समन जारी किया गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए। कल यानि 30जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होना है।
क्या था मामला
दरअसल, ये पूरा मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है। 2004 से 2009 के बीच लालू यादव रेल मंत्री थे उस दौरान रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने में बड़ा घोटाला हुआ था। कम दाम पर महंगी जमीन ली गई थी। इस मामले में ईडी जांच कर रही है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ