नई दिल्ली/दिल्ली देहात/शिव कुमार यादव/- अरमेनिया में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग जूनियर चैंम्पियनशिप में पदक जीतने वाली सभी बेटियों का दिल्ली देहात के पंचायत संघ ने सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में रावता गांव की आकांक्षा फलस्वाल ने स्वर्ण पदक, कृतिका वासन ने कांस्य पदक जीता है। साथ ही नजफगढ के बेटे सार्थी सैनी ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इन सभी खिलाड़ियों का भारत माता बाक्सिंग अकैडमी के मंच पर भव्य सम्मान किया गया।
सभी बॉक्सर खिलाड़ी बेटियों को दिल्ली एम्यचोर बाक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व पूर्व सचिव डी एन यादव, डाबा के उपाध्यक्ष व प्रमुख दिल्ली पंचायत संघ थान सिंह यादव, गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी सरदार एस आर सिंह व अकैडमी के अध्यक्ष बृजमोहन यादव और पार्षद मीना तरूण यादव ने किया। इस अवसर पर थान सिंह यादव ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने मैडल खेल मंच से एक बार मां यमुना नदी, दिल्ली देहात की जीवनदायिनी साहिबी नदी व अपने गांव के तालाबो के किनारे जरूर लेकर जाएं। वहां किनारे के पास अपने अपने खेल का अभ्यास एक बार जरूर करें। दूसरा सभी बच्चो के माता पिता से कहा की अपने बच्चो को खेल मैदान तक जरूर लाएं। जल, वन, हवा को शुद्ध करने के लिए एक बार बच्चो को नदियों, वनों, तालाबों व खेतों में जरूर लेकर जाएं ताकि बच्चे इनसे जुडें अैर इनको साफ रखें तथा खेलों की तरफ बढ़े।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार