नई दिल्ली/- गत दिनों दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 स्थित रॉयल पेपर बैंक्विट हॉल में धनिज फाउंडेशन एवं चेतन एडवरटाइजिंग द्वारा द नेक्स्ट सुपरमॉडल 2022 एवं आईकॉनिक अवार्ड 2022 का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से मुख्य अतिथि डॉ विजय जॉली वरिष्ठ भाजपा नेता मशहूर बॉलीवुड एक्टर एवं प्रोफेशनल मॉडल सार्थक चौधरी निदेशक शिफान रीयलटेक डॉक्टर शमीम खान निदेशक धनिज फाउंडेशन श्रीमती दीपा मेंदीरत्ता प्रबंध निदेशक धनिज़ फाउंडेशन कमल मेंदीरत्ता सह संपादक एवं निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग के अनिल अरोड़ा द्वारा किया गया l मुंबई से दिल्ली आई मशहूर बॉलीवुड सिंगर शो स्टॉपर एवं सेलिब्रिटी एंकर पोस् जेम्स ने एंकरिंग एवं अपनी अदायगी गायकी से समा बांध दिया इसके साथ ही साथ मशहूर बॉलीवुड इंटरनेशनल सिंगर प्रेम भाटिया ने मोहम्मद रफी मुकेश के गानों को अपनी आवाज मे सजाया । जिस से आए हुए समस्त अतिथि गण मंत्र मुग्ध एवं नाचने पर विवश हो गए l
बेस्ट आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2022 में आए हुए सभी को उनके क्षेत्र में श्रेष्ठ होने का सम्मान प्रतीक चिन्ह तिरंगा अंग वस्त्र एवं पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें प्रमुख गुलशन सुमन,अलका भार्गव ,डॉक्टर संगीता तनेजा, अभिषेक बच्चन ,हरीश चंद्रा, सुभाष जिंदल, अमित गर्ग, अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता, संध्या टंगरी डबास, रायना जुनेजा, अनुष्का खन्ना,अंजू लांबा, हरलीन कौर, नूपुर,नाज़नीन,अनुपमा अरविंद अरोड़ा,बलविंदर सिंह श्वेता खिलवानी,डॉक्टर भावना कपूर,जेनब खान,कमल मोगा अर्चना गुप्ता,शिवेंद्र मिश्रा, अनीता चौहान, शफीक उल्लाह खान, डॉक्टर नीलम परवानी आंचल अग्रवाल,अनीता छाबड़ा, हीराअमित रोहिल्ला मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर, डॉ स्वाति सिंह राठौड़,चेतन पंत, आनंद गुप्ता, सिमरन कोहली, नील कटारिया, मनिया कोर, अनिता धवन,शीतल सिंह लिपिका टंडन आदि को सम्मानित किया गया l
द नेक्स्ट सुपरमॉडल 2022 में सेलिब्रिटी जूरी में मुंबई से दिल्ली आई स्मिता अग्रवाल,पायल कथूरिया, एवं प्रीति दुबे ने बड़े ही सहज एवं सही चुनाव का आकलन किया जिसमें विनर रोमा सरकार घोषित हुई फर्स्ट रनर अप मीनाक्षी एवं सेकंड रनर अप खुशी थी इसके साथ ही साथ सबटाइटल्स में बेस्ट फेस अक्षिता बेस्ट स्माइल फेस मोनिका चौधरी बेस्ट कॉन्फिडेंस ज्योति शर्मा बेस्ट अटायर गुड़िया बेस्ट वॉक तान्या मोस्ट ब्यूटीफुल कल्पना बेस्ट एटीट्यूड मीनू रही मीडिया पार्टनर में मुकेश तनु भोगल समाचार निर्देश शिवा वायरल न्यूज़ डॉक्टर नदीम पी न्यूज़ , लाइफ संजीवनी,आपकी सेहत, मैगजीन मार्गो दे डीडी न्यूज़ से राजेश चौहान इत्यादि ने भूमिका निभाई इसके उपरांत अनिल अरोड़ा का जन्मदिन 14 अगस्त को था किंतु कार्यक्रम में 13 अगस्त को लिपिका टंडन द्वारा बनाया गया लजीज केक काटा गया l जेनब खान ज्वेलरी पार्टनर, सोनिया मेकओवर लैक्मे टीम, आरव राठौड़ कोरियोग्राफर आदि का पूर्ण सहयोग रहा l सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना तथा आयोजकों को शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्रीमती दीपा मेंदीरत्ता एवं अनिल अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का तहे दिल के साथ धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार