नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- स्थानीय लोगों की पसंद को सबसे प्रमुख मानने की अपनी नीति के अनुसार ब्रांड ने इस पहल में भी राज्यों के गौरव तत्वों को दर्शाया है। भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस की ख़ुशी में, देश की चाय – टाटा टी प्रीमियम प्रस्तुत कर रही है – -39;देश की झांकी-39;, हमारे देश की अनोखी विविधता का सम्मान करने वाली यह अपनी तरह की एक अनोखी पहल है। टाटा टी प्रीमियम के हर राज्य के लिए डिज़ाइन किए गए विशेष पैक्स काफी लोकप्रिय हैं, उन्हीं से प्रेरित होकर हर झांकी को हर क्षेत्र का गौरव दर्शाने वाले तत्वों के साथ सजाया गया है, हर राज्य की परंपराओं और संस्कृति को इन झांकियों में चित्रित किया गया है। गणतंत्र दिवस को मनाते हुए यह पहल उन सभी विविध तत्वों का सम्मान करती है जो भारत को सही मायने में अनोखा बनाते हैं।

दिल वालों की शानदार दिल्ली से लेकर, दमदार उत्तर प्रदेश तक, मानवता की सेवा के लिए पहचाने जाने वाले, बड़े दिल वाले पंजाब से लेकर, जीतने के कभी न ख़त्म होने वाले जूनून के साथ कड़क सपनों वाले हरयाणा तक, अपने समृद्ध इतिहास के लिए जाने जाने वाले, स्वाद से भरपूर बिहार से लेकर, रस भरे पश्चिम बंगाल तक, दृढ़ निश्चयी उड़िया और महाराष्ट्र में सर्वगुणी लोगों के लिए, हर क्षेत्र के गुणों और भावनाओं को दर्शाने की कोशिश टाटा टी प्रीमियम इस पहल के ज़रिए कर रहा है।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के पैकेज्ड बेवरेजेस (भारत और दक्षिण एशिया) के प्रेसिडेंट श्री पुनीत दास ने कहा, -ुनवज;स्वाद से जुड़ी स्थानीय वरीयताओं को पूरा करना हमेशा से ही टाटा टी प्रीमियम की विशेषज्ञता रही है। और इस प्रकार, हमने हमेशा भारत भर के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की स्वाद वरीयताओं को पूरा करने वाले विशिष्ट मिश्रणों को प्रस्तुत किया है। खास तौर पर बनाए गए, हर राज्य के लिए विशेष पैकेजिंग और प्रमुख राज्यों के लिए स्थानीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए कम्युनिकेशन के साथ भारत की समृद्ध विविधता का जश्न हमने मनाया है। इसने टाटा टी प्रीमियम को पूरे भारत का एक अग्रणी ब्रांड और सही मायने में देश की चाय बना दिया
है। इस गणतंत्र दिवस पर, टाटा टी प्रीमियम की देश की झांकी पहल एक और ऐसा भव्य उत्सव बनेगी जिसमें देश भर की विविध संस्कृतिओं, समृद्ध परंपराओं और रूपांकनों का समावेश किया गया है जो भारत को इतना अनूठा बनाते हैं।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
टाटा ग्रुप के खाद्य और पेय उत्पादों को एक छतरी के नीचे लाने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, आरटीडी, नमक, दालें, मसाले और रेडी-टू-इट पदार्थ, ब्रेकफास्ट सीरियल्स, नाश्ते के पदार्थ और मिनी मील्स शामिल हैं। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड टी कंपनी है। उनके महत्वपूर्ण बेवरेजेस ब्रांड्स में टाटा टी, टेटले, एट ओ क्लॉक, कॉफी, टाटा कॉफी ग्रैंड, हिमालयन नैचरल मिनरल वॉटर, टाटा वॉटर प्लस और टाटा ग्लुको प्लस शामिल हैं। उनके फ़ूड प्रोडक्ट्स में टाटा सॉल्ट, टाटा संपन्न, टाटा सोलफुल और टाटा क्यू शामिल हैं। भारत में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 200 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंच चुकी है जिससे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में टाटा ब्रांड का लाभ लेने की अतुलनीय क्षमता कंपनी को प्राप्त हुई है। ्11,600 करोड़ रुपयों के टर्नओवर की यह कंपनी भारत और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में कार्यरत है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका