नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला में फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनियो व लोगों को चुना लगाने के मामले लगातार बढ़त जा रहे है हालांकि यह धोखाधड़ी फोन खरीदने के मामले ज्यादा दिखाई दे रही है। ऐसे ही एक मामले में उत्तमनगर के बाद अब डाबड़ी थाना पुलिस ने भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस से फोन खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस मामले में अतिरिक्त डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि 10 जुलाई को डाबड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी को चुना लगा मोबाइल फोन खरीदने वाले एक शख्स व उसकी सहयोगी एक युवती को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम पुत्र सिया राम निवासी आरजेड-159 अम्मलिका एन्क्लेव, काकरोला नई दिल्ली, आयु- 23 वर्ष ने पहले बजाज फाइनेंस के नाम से 5400 की डाउन पेमेंट पर फोन का फाइनेंस कराया और फिर उक्त स्टोर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड विवरण प्रदान किया जिसमें नवीन श्रीवास्तव पुत्र गोपाल श्रीवास्तव का नाम बताया गया था। संदेह होने पर, प्रबंधक श्री नूर ने दस्तावेजों का सत्यापन किया और यह पाया गया कि दस्तावेज बजाज फाइनेंस लिमिटेड के पिछले ग्राहक के थे, जिसका नाम नवीन श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव था। डाबड़ी थाने के जांचकर्ता एसआई नानू राम, सिपाही संदीप व महिला सिपाही बबली की टीम ने कपूर एंड संस के-52 सोमबाजार रोड़, राजापुरी दिल्ली के स्टोर प्रबंधक की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच की और पाया कि सभी दस्तावेज फर्जी है और आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी प्रेम व उसकी महिला साथी त्रिशला पुत्री गणेश ठाकुर निवासी महावीर एन्क्लेव पालम दिल्ली, आयु- 29 वर्ष को भी गिरफ्तार कर सभी फर्जी व असली दस्तावेज जब्त कर लिये है।
-बढ़ रहे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फोन लेने के मामले, पुलिस हुई सतर्क
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी