
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना काल में बंद अंतरराज्यीय बस सेवाएं एक बार फिर पटरी पर जल्द लौटेंगी। इसके लिए कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार से संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियातों के साथ सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। फेस्टिवल सीजन के नजदीक आने से दूसरे राज्यों से यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए अंतरराज्यीय बस सेवा दोबारा बहाल करने की मंजूरी मिल चुकी है।
पिछले करीब छह महीने से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाएं बंद हैं। इस वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ट्रेन सेवाएं भी सीमित हैं। दो दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश पर सेवाएं शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी तय की जा चुकी हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित सफर का मौका मिल सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प