
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना काल में रेलवे के पहिए जरूर थमे हैं, लेकिन त्योहारों में घर जाने वालों की तादाद बढ़ गई है। दीपावली और छठ को लेकर पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेन अभी से ही फुल हो गई है। स्थिति यह है कि नियमित ट्रेन के नाम पर कोरोना में चल रही सभी मुख्य ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि एसी कोच में भी जगह नहीं है। कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी दो सौ के पार चली गई है।
गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ रूट से बिहार जाने वाली कैफियत, श्रमजीवी, सप्तक्रांति, गोरखधाम, सत्याग्रह समेत कई ट्रेनों में नो रूम है। सुहेलदेव में 200 वेटिंग टिकट मिल रहा है तो वैशाली में 100 से अधिक वेटिंग है। इसी तरह दिल्ली से कोलकाता जाने वाली संपर्क क्रांति, पूर्वा हावड़ा एक्सप्रेस, राजधानी ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। इसी तरह डिब्रूगढ़ त्योहार स्पेशल, गोमती स्पेशल, दिल्ली-मालदा टाऊन स्पेशल, अवध-असम स्पेशल, शहीद स्पेशल, नीलांचल स्पेशल, मुजफ्फरपुर स्पेशल, आनंद विहार-लखनऊ समेत ज्यादा ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग टिकट मिल रहा है। दिल्ली से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, पटना, बेतिया, इलाहाबाद, कानपुर आदि की तरफ जाने वाली मुख्य ट्रेन में या तो नो रूम है या वेटिंग टिकट मिल रहे है।
रेलवे बोर्ड सीईओ विनोद कुमार यादव का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। त्योहारों के दौरान अधिक भीड़ बढ़ती है तो क्लोन ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह आसान की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रख विशेष ट्रेनें चलाई गई है।
फिलहाल सभी ट्रेनें ट्रैक पर नहीं उतरेंगी
भारतीय रेलवे के ट्रैक पर प्रतिदिन करीब 13 हजार ट्रेन चलती है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर 702 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। त्योहारों को ध्यान में रखकर 450 स्पेशल ट्रेन चल रही है।
रेलवे बोर्ड के अनुसार एक नवंबर से न तो सभी ट्रेनों को चलाने की कोई योजना है और ना ही नई समय सारणी लागू करने की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी। राज्य सरकार की पहल पर ही ज्यादा संख्या में ट्रेन पटरी पर उतरेंगी।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख