
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वजीराबाद थाने की हाईवे पैट्रोलिंग टीम ने आउटर रिंग रोड़ पर गोपालपुर रेड लाईट से तीन किलोमीटर तक पीछा कर एक वाहनचोर व स्नेचर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की बाईक व तीन स्नेच किये गये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। पुलिस आरोपी से दूसरे युवक के बारे में भी जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ पुलिस जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि वजीराबाद थाने की हाईवे पैट्रोलिंग टीम के सिपाही रमेश चंद राठी व पुरण जब रिंग रोड़ पर मुकुंदपुर चैक पर गश्त कर रहे थे तो उन्होने लाल रंग की मोटरसाईकिल पर दो लोगों को आते देखा। पुलिस जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वो बाईक को वापिस घुमाकर भागने लगे। इसपर टीम ने उनका 3 किलोमीटर तक पीछा कर गोपालपुर रेड लाईट पर उन्हे पकड़ लिया। हालांकि इस लंबी दौड़ में दो आरोपियों में से एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी दीपक पुत्र सुरेन्द्र निवासी जेजे कालोनी बवाना दिल्ली से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पूछताछ में चार चोरी व स्नेचिंग के मामले हल होने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस की पकड़ में होगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प