
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन बुकियों को दबौचा है। पुलिस ने आरोपियों से सट्टेबाजी मे प्रयोग कर रहे दो मोबाईल फोन, पैसे के रिकार्ड के दो रजिस्टर व एक सोनी टीवी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि क्षेत्र में और बुकियों व सट्टा लगाने वालों का पता चल सके।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि छावला थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि छावला में कुछ लोग आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का काम कर रहे है। इस पर संज्ञान लेते हुए छावला एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने हवलदार विजय कुमार, बलजीत, सिपाही प्रवीण, जयभगवान और जितेन्द्र को मामले की छानबीन करने व आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर तीन आरोपियों का दबौच लिया। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन, दो रजिस्टर व एक सोनी टीवी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मदन उर्फ मोनी पुत्र लेट रमेश चंद निवासी नानकहेड़ी, गोपाल कृष्ण पुत्र सुरेन्द्र सिंह पचिया मौहल्ला छावला व अंकित उर्फ संजय पुत्र रणधीर सिंह निवासी पचिया मौहल्ला छावला के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी मदन पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में 6 मामले दर्ज हैं।
More Stories
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ