नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के तहत कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने एक कुख्यात सेंधमार व वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी 8 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक टच फोन बरामद किया है।
इस संबंध में नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि कश्मीरी गेट थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि कोई अपराधी कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर लोगों का सामान चुरा रहा है। एसएचओ धर्मेंन्द्र कुमार ने इस सूचना पर एसआई संदीप यादव, एएसआई बाल हुसैन, हवलदार श्रीपाल व सिपाही मनीष को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने अपना काम शुरू करते हुए आईएसबीटी पर यात्री बनकर तैनात हुए और आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने बार-बार अपनी पोजिशन बदली और हर व्यक्ति पर नजर रखी। तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो लोगों से पैसे की जरूरत बताकर फोन बेचने की कोशिश कर रहा था और अपने आपकों बिहार का निवासी बता रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फोन की जानकारी निकाली तो वह फोन कश्मीरी गेट क्षेत्र से ही चोरी का निकला और बाईक भी चोरी की निकली। पुलिस ने तुरंत आरोपी सबीर उर्फ तेली पुत्र नसीबु मलिक निवासी कुमहार वाली गली शहीद नगर नियर पसोंडा गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला की आरोपी पर चोरी, लूटपाट व सेंधमारी के करीब 8 मामले पहले से दर्ज है।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव