
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में जरूरतमंद व गरीबों के लिए गुरूद्वारें मे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बदलाव सामने आ रहे है। पहले गुरूद्वारे में लोगों के लिए सस्ती दवाऐं उपलब्ध कराने के लिए मैडिकल स्टोर व डिस्पैसरी खोली गई और अब गुरूद्वारे ने बड़ा फैसला लेते हुए जरूरत मंद व गरीबों के लिए पैथ लैब भी शुरू करने जा रहा है। इसमें लोग 50 रुपये में एमआरआई करा सकेंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार, देश की सबसे सस्ती नैदानिक सुविधा दिसंबर में गुरुद्वारा बंगला साहिब में शुरू हो जाएंगी।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारा परिसर में गुरु हरकिशन अस्पताल में एक डायलिसिस सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। यह अगले सप्ताह से काम करना शुरू कर देगा। डायलिसिस प्रक्रिया में केवल 600 रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि एमआरआई सेवाएं 50 रुपये में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध होंगी। अन्य लोगों को एमआरआई स्कैन पर 800 रुपये खर्च होंगें । निम्न आय वर्ग के लोग केवल 150 रुपये में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प