मानसी शर्मा /- दिल्ली शराब घोटाले मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपियों को दस्तावेज जो चार्जशीट से जुड़े थे वो दिए जा चुके हैं।
दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों की तरफ से दलील में कहा गया कि जो दस्तावेज हमको दिए गए हैं वो दस्तावेज सीरियल में नहीं है, हमको उसको देखने और समझने में परेशानी हो रही है। जिस पर सीबीआई ने कहा है कि अगर उनको कोई दिक्कत आ रही है, तो उसी समय बतना चाहिए था, अब आज कोर्ट को बता रहे हैं जिससे मामले की सुनवाई पर असर पड़ेगा।
सीबीआई ने कही ये बात
सीबीआई ने कहा कि आरोपियों के वकील दस्तावेजों की जांच के लिए शाम को आते है और अभी तक सिर्फ दो बार आएं हैं जिस पर आरोपियों के वकील ने कहा कि हमको बताया था कि वह सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई की वजह व्यस्त थे। वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया गया कि मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।
कोर्ट ने दिया ये निर्देश
इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को मामले में आरोपियों को तीनों चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी देने का निर्देश दिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपियों को सीबीआई मुख्यालय के मालखाने में रखे के दस्तावेजों से मिलान करने के लिए जांच अधिकारी को अर्जी देने को भी कहा है। इसके साथ ही सीबीआई को निर्देश दिया कि आरोपियों के वकील को रोज दोपहर 2से शाम 5बजे बजे तक का समय दस्तावेज़ों की जांच के लिए दिया जाए। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 22नवंबर को होनी है
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी