• DENTOTO
  • सावधान- कहीं जानलेवा साबित न हो जाये हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    July 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    28293031  
    July 28, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    सावधान- कहीं जानलेवा साबित न हो जाये हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल

    -कोरोना से बचाने वाले सैनिटाइजर से हो रहा कैंसर!, 44 हैंड सैनिटाइजर बेहद खतरनाक -वैलिजर फार्मेसी ने 260 हैंड सैनिटाइजर पर किया अध्ययन, 44 सैनिटाइजर में मिला बेंजीन, इससे होता है कैंसर का खतरा
    NM News Sanitizer is dangerous

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हैल्थ डेस्क/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पूरे विश्व में कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। इतना ही नही इसके बचाव के लिए हम जिन चीजों का उपयोग कर रहे है अब उनका भी दुष्परिणाम अब सामने आने लगा हैं। हालांकि अभी तक सामाजिक दूरी, मास्क व हैंड सैनिटाइजर को इस बिमारी से बचाव में कारगर माना जा रहा था लेकिन अब हैंड सैनिटाइजर के दुष्प्रभाव सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल कोरोना से बचाव के लिए जिस हैंड सैनिटाइजर का हम इस्तेमाल कर रहे है उससे हम कैंसर की चपेट में आ रहे है। जिसकारण अब चिंता बढ़ना लाजिमी है।
    चीन से निकल कर पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हमारी जीवनशैली और आदतों में बढ़ा बदलाव आया है। हम सभी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइज करने और उचित दूरी बनाकर रखने की आदत बना ली है। इस बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है कि हम जिन सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से 44 सैनिटाइजर में कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले खतरनाक रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक देने के बाद से ही दुनिया भर में सैनिटाइजर की खपत बढ़ गई। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अस्पताल से लेकर हर घर में, बड़ों से लेकर बच्चें तक सैनिटाइजर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में यह जानने के लिए कि क्या इसके लंबे समय तक उपयोग से कैंसर या त्वचा रोग का खतरा हो सकता है। वैलिजर एक अध्ययन 260 से अधिक हैंड सैनिटाइजर पर एक विस्तृत अध्यन किया। इसके बारे में वैलिजर ने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। एफडीए को लिखे पत्र में वैलिजर ने बताया कि कोरोना महामारी में हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। इस बीच, न्यू हेवन स्थित एक ऑनलाइन फार्मेसी वेलिजर ने कई ब्रांन्ड के 260 से अधिक हैंड सैनिटाइजर पर अध्यन किया, जिसमें 44 से अधिक सैनिटाइजर में बेंजीन समेत कैंसर का खतरा पैदा करने वाले कई खतरनाक कैमिकल मिले हैं।
    बेंजीन एक तरल रसायन है, जो आमतौर पर रंगहीन होता है, लेकिन कभी-कभी यह कमरे के सामान्य तापमान पर पीले रंग का दिखता है। बेंजीन के उच्च स्तर के संपर्क में आने से शरीर में रक्त कणिकाएं सही तरीके से काम नहीं कर पाती हैं। कभी-कभी लाल रक्त कणिकाएं बनना बंद हो जाती हैं या फिर व्हाइट ब्लड शेल्स कम होने लगती हैं, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली बेहद कमजोर हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी श्रिसर्च ऑन कैंसरश् ने बेंजीन की पहचान एक कार्सिनोजेन के रूप में की है। कार्सिनोजेन को सबसे अधिक जोखिम वाली श्रेणी ग्रुप-1 में रखा गया है। बता दें कि कार्सिनोजेन ऐसा पदार्थ, विकिरण या अन्य चीज होती है, जिस से शरीर में कर्क रोग (कैंसर) पैदा होने की संभावना बन जाए।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox