
कुरुक्षेत्र/सिमरन मोरया/- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित अमन होटल पर आज सुबह बुलेट सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी कारो और अमन होटल के शीशे पर फायरिंग की है।गनीमत रही कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं बाइक सवार ‘कौशल चौधरी’ नाम की पर्ची छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही डीएसपी रामकुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। डीएसपी रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन होटल पर दो बुलेट सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। इसमें पार्किंग में खड़ी कुछ कारों का भी नुकसान हुआ है और होटल के शीशे पर भी फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि बदमाश एक पर्ची छोड़कर गए हैं। जिसमे ‘कौशल चौधरी’ के नाम सहित विदेशी नंबर पर्ची पर लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।
More Stories
चुनाव आयोग ने X पर साझा किया अनुच्छेद 326, जानें क्या कहता है भारतीय संविधान का यह प्रावधान
दिमाग का टॉनिक है अखरोट! जानिए इससे जुड़े फायदे और सेवन का सही समय
विराट कोहली ने इशारों में बताया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का बड़ा कारण
भारत के लिए खतरे की घंटी! CDS चौहान बोले– चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ चिंताजनक
शुभमन गिल पर फिदा हुए रवि शास्त्री, बोले– एक कप्तान से और क्या चाहिए!
सावन में जन्मे लोग होते हैं खास, जानिए क्या कहती है इनकी खूबियां