मिर्जापुर में पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
February 23, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

मिर्जापुर में पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

-धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता - पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पीएम मोदी का मिर्जापुर दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सातवें चरण के मतदान के लिए मिर्जापुर के बरकछा में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश का पवित्र संविधान भी उनके (गठबंधन) निशाने पर है। वे एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं। हमारा संविधान साफ ​​कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता।

सपा ने पूर्वांचल को बना दिया था माफिया अड्डा

मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी में छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकवादी पकड़े जाते थे उन्हें भी ये सपा के लोग छोड़ देते थे। जो भी पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता था, उसे सपा सरकार निलंबित कर देती थी। उन्होंने पूरे यूपी और पूर्वांचल को माफियाओं के लिए सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जान हो या जमीन कब छीन ली जाये कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया भी वोट बैंक के आधार पर नजर आते थे।

सपा पर कोई वोट बर्बाद नहीं करेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी सपा पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता। हमारे उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति को समझने में बहुत माहिर हैं। क्या कोई समझदार व्यक्ति कभी किसी डूबती हुई कंपनी के शेयर खरीदे? क्या कोई डूबने वाले को वोट देगा? अगर हमें पता है कि उनका डूबना तय है तो वोट देने की गलती कौन करेगा? आम आदमी उसी को वोट देगा जिसकी सरकार बननी तय है।”

सपा से संविधान को खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। तब सपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था, जिस तरह दलितों और पिछड़ों को आरक्षण मिला है, उसी तरह मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। सपा ने कहा था कि वह इसके लिए संविधान तक बदल देगी…सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में मुसलमानों को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसा कैसे कर सकते हैं? एसटी, ओबीसी के अधिकारों को छीन लिया गया।”

पांच साल में गठबंधन से पांच प्रधानमंत्री बनेंगे

नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री होंगे। क्या कोई 5 साल में 5 प्रधानमंत्री रखता है? अगर प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त रहेगा तो क्या वह देश को मजबूत बना सकता है?” देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए, इसलिए एनडीए को इतना बड़ा जनादेश मिल रहा है।”

मोदी ने कहा, ”छह चरण के मतदान में देश ने तीसरी बार मजबूत बीजेपी-एनडीए सरकार पर मुहर लगा दी है। भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का फैसला क्यों किया? इसका सीधा सा कारण है- नेक इरादे,” अच्छी नीतियां।”

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox