अनीशा चौहान/- साउथ के सुपरस्टार और फिल्म ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। 13 दिसंबर को उन्हें हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद अल्लू अर्जुन ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि पुलिस ने उन्हें नाश्ता तक नहीं करने दिया और बेडरूम से उठाकर ले गई।
अल्लू अर्जुन का बयान
जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन ने पहला बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “चिन्ता की कोई बात नहीं है, मैं ठीक हूं। मैं कानून में यकीन रखता हूं और अदालत में यह केस चल रहा है, इसलिए मैं बीच में कुछ नहीं बोलूंगा। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा।”
अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा।”
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कारण
बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हालांकि, हाईकोर्ट ने 5000 के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।
इसके बाद, अल्लू अर्जुन को रातभर जेल में रहना पड़ा क्योंकि कथित तौर पर जमानत आदेश का कागज अपलोड नहीं किया गया था। अब जमानत मिलने के बाद उन्होंने मामले में शांतिपूर्वक और कानूनी तरीके से हल निकालने की बात की है।
More Stories
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति गरमाई: बीजेपी और पाकिस्तान से मिली प्रतिक्रियाएँ
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
आरजेएस पीबीएच प्रवासी माह के प्रथम दिन “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025” का आगाज
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
रूस के जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में विस्फोट में मौत