असम/- नवगांव, आसाम के जुरिया विकास खण्ड, दीघाली आटी गांव में जोशनारा बेगम, निदेशक स्त्रीवाजीन फाउंडेशन एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन, आजीविका मिशन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य साथियों के साथ महागुड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों में घूम घूम कर पूरे धूमधाम से बांसुरी और ढोलक की ताल पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के उद्घोष के साथ लोगों में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ने का आह्वान किया इतना ही नही स्त्रीवाजीन फाउंडेशन एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन, आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को नये आयाम दे रहा है ताकि हर घर चुल्हा जल सके।
शंकरा अज़ान ग्रामीण संस्था की चित्रलेखा पटॉर (अध्यक्ष) एवम् अफिया बेगम, सचिव संस्था के 18 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बिहू, कर्बी, तिवा के मनमोहक आदिवासी नृत्य के द्वारा सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। जोशनारा बेगम के द्वारा 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के लिए लोगों को जागरूक किया और दीघालिआटी गांव में बन रहे “स्त्रीशक्ति कृषि, पर्यावरण एवं ग्रामीण पर्यटन विकास केंद्र”, मेरा गाँव मेरा अभिमान के अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया।
गरीबी से आजादी, अशिक्षा से आजादी, गंदगी से आजादी आजादी हर बीमारी से आजादी। इस उद्घोष के साथ जोशनारा बेगम, अपने दिघलिआटी महिला आत्मनिर्भरशील गुट के साथ सभी महिलाओं ने एक प्रण किया है कि अगले 1 साल लगातार आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जाएगा तथा पंचायत के 75 स्वयं सहायता समूह को आजिविका से जुड़े विभिन्न कार्य प्रदान किया जाएगा, ताकि गाँव आत्मनिर्भर और स्वालम्बी बन सके।
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा, अभियान के तहत महागुरी पंचयात के सभी स्कूल ने भी धूम धाम से रैली निकाला और पूरा पंचायत तिरंगा से साराबोर रहा। जिधर नजर दौड़ाइए उधर तिरंगा और तिरंगा का धूम रहा। पंचयत में वन्दे मातरम और हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा से पूरा आकाश गूंजता रहा। क्या महिला, क्या बच्चे, क्या बूढ़े क्या युवा सभी ने बढ़ चढ़ कर अभियान में भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान कर रहें हैं।
आज हर घर तिरंगा अभियान के साथ मेरा गांव, मेरा अभिमान प्रचार गांव-गांव में घूमकर किया गया। स्त्रीशक्ति पर्यटन केंद्र, कृषि, पर्यावरण और ग्रामीण संस्कृति पर आधारित है तथा यहां पर स्कूली बच्चों को शैक्षणिक तथा युवाओं को आर्थिक विकास का मौका मिलेगा।
पर्यटन केंद्र के संस्थापक और स्त्रीवाजीन फाउंडेशन के निदेशक जोशनारा बेगम ने बताया कि अगले 1 साल में गांव को राष्ट्रीय पटल पर लाना है और कृषि एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर पंचायत की कम से कम 800 से 1000 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है तथा युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना ही इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए गांव के सभी लोग बढ़चढ़कर हमारी सहायता कर रहे हैं और सरकार तथा जिला प्रशासन भी हमारी मदद करेगा, ऐसा पूर्ण आशा और विश्वास है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी