
नई दिल्ली/द्वारका/- द्वारका उपनगरी की स्वच्छता एवं सौंदर्य को बनाए रखने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए मधु विहार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के चेयरमैन एवं आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान श्री रणबीर सोलंकी ने की। बैठक में मधु विहार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ-साथ आदर्श अपार्टमेंट, पॉकेट-16 की आरडब्ल्यूए के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा, द्वारका की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। सफाई व्यवस्था में कमियां हैं और नागरिकों की भागीदारी भी अपेक्षित स्तर पर नहीं है। ऐसे में हमें एकजुट होकर स्थायी समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे।

सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त पंचायत शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसमें समस्या की गहराई से समीक्षा की जाएगी एवं स्थायी समाधान पर विचार किया जाएगा।

इस प्रस्तावित पंचायत में मटियाला विधानसभा एवं द्वारका ए वार्ड-121 के निगम पार्षद श्री रामनिवास गहलोत, नजफगढ़ जोन की चेयरपर्सन श्रीमती सविता पवन शर्मा, मटियाला विधानसभा के विधायक श्री संदीप सहरावत, पश्चिमी दिल्ली की सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत सहित दिल्ली जल बोर्ड, बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। सोलंकी ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी अनिवार्य है। सभा में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में मधु विहार आरडब्ल्यूए से हरिचंद्र राय (सोलंकी मार्केट प्रधान), सरदार प्रेम प्रभाकर, सुरेश हुड्डा, संजीव कुमार भारती, अजय कुमार, पवन आदि शामिल थे।
वहीं, आदर्श अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए से अध्यक्ष श्री एन. डी. जोशी, श्री सर्वा सिंह, श्री प्रीतम दत्त सहित कई सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू