
नई दिल्ली/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- भीषण गर्मी और लू की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में लगातार दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे यह देश का सबसे गर्म स्थान बन गया। राजधानी में लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने रविवार-सोमवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा में 18, राजस्थान में 19 और पंजाब में दो स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार, जबकि हरियाणा के सिरसा में पारा 47.1 डिग्री दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में लू चलने की चेतावनी दी है। साथ ही अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में लू चलने की भी अविष्यवाणी की है। उसके बाद हल्की आंधी आ सकती है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. नरेश कुमार ने कहा कि अप्रैल से लेकर पिछले कुछ दिनों तक लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई, जिससे तापमान बहुत अधिक नहीं था। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में भी तापमान 44 डिग्री के करीब है और लू के हालात उत्तर प्रदेश जैसे ही हैं। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में 47 और जैसलमेर व चूरू में 46 डिग्री तापमान रहा।
लू से झुलसा पंजाबः पंजाब में भी लू चल रही है। लुधियाना सबसे गर्म रहा। यहां समराला में तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ में यह 44 डिग्री से ऊपर रहा।

दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनीः दक्षिण के राज्यों के लिए
मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में नजफगढ़, मुंगेशपुर, आया नगर, जाफरपुर व पूसा में लू का असर सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान एकं नंबर है। सबसे अधिक गर्म स्थान के बेहतर व्याख्या के लिए सामान भू-भौतिकीय इलाकों से तुलना किया जाना चाहिए, जहां ज्यादा बड़े क्षेत्र में अधिक समय तक गर्मी अधिक रहती है। इसलिए यदि सामान्य तौर पर बात की जाए तो 17 मई को देश में आगरा सबसे अधिक गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यदि किसी एक शहरी मौसम केंद्र की बात करें तो नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.4 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग का कहना है कि नजफगढ़ में आटोमेटिक मौसम केंद्र हैं, ऐसे केंद्रों के आंकड़े ज्यादा सटीक नहीं होते। फिर भी दिल्ली में गर्मी बहुत ज्यादा रही और औसत हीट इंडेक्स 45 रहा।
मौसम विभाग की चेतावनीः धूप व लू में बाहर निकलने से बचें। अपने आप को ठंडा रखें। पर्याप्त मात्रा में पानी व ओआरएस का इस्तेमाल करें। प्यास न हो तब भी पानी, नीबू पानी इत्यादि पीना चाहिए।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान