बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- रविवार को हरियाणा की जानी-मानी लेखिका डॉ मंजु दलाल के नये कहानी संग्रह बोलते अहसास का लोकार्पण सीटीसी मॉल स्थित फिट एन शाइन क्लब के सभागार में हुआ। कलमवीर विचार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रोहतक की शिक्षाविद कवयित्री डॉ.रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जबकि इस साहित्योत्सव की अध्यक्षता कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने की।
इस अवसर पर उपस्थित दिल्ली व हरियाणा के अनेक कलमकारों ने डॉ. मंजु दलाल की लेखकीय क्षमता की प्रशंसा करते हुए उनकी आठवीं पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.रश्मि सिंह ने बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. मंजु दलाल की लेखन शैली की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उनसे जुड़े अनेक संस्मरण भी सुनाए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास की घटनाओं और उनसे जुड़ी विषमताओं को अपनी कविताओं और उपन्यास के पात्रों के माध्यम से उकेरती रहीं मंजु का नया कहानी संग्रह बोलते अहसास भी उनकी सकारात्मक सोच के चलते प्रेरक मार्गदर्शक की भूमिका निभाने में सक्षम नज़र आता है। उन्होंने संग्रह की कुछ कहानियों के बारे में भी विस्तार से बताया।
कहानी संग्रह की लेखिका मंजु दलाल ने अपनी लेखन यात्रा की शुरुआती उलझनों के बावजूद वर्तमान पड़ाव तक मिली सफलताओं के लिए अपने पाठकों और सदा मनोबल बढ़ाते रहे कुछ मित्रों का भी आभार जताया।
कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा इतिहास और कहानियों के लेखन में एक अंतर स्पष्ट दिखाई देता है और वह यह कि इतिहास के पात्र वास्तविक होने के बावजूद उनमें वर्णित घटनाओं में से अधिकांश काल्पनिक होती हैं जबकि कहानी अथवा उपन्यास के लेखक काल्पनिक पात्रों के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं का ही सजीव चित्रण कर रहे होते हैं। उन्होंने उक्त कहानी संग्रह के पात्रों के माध्यम से पाठकों को जागरूक होने का जो संदेश दिया है वह स्वयं में महत्वपूर्ण ही नहीं अनुकरणीय भी है। कार्यक्रम में दिल्ली से पारी सीमा वत्स व रोहतक से आए पवन गहलोत व मास्टर देशराज देश के अलावा क्षेत्रीय कलमवीर विनोद गिरधर, धर्मपाल धनखड़,विरेंद्र कौशिक, कुमार राघव, सुनीता सिंह,कौशल समीर,अनिल भारतीय, सचिन गुप्ता,मोहित कौशिक, गुरमीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
-फिट एन फाईन क्लब के सभागार में कलमवीर विचार मंच में शिक्षाविद एवं कवियित्री डा. रश्मि ने किया लोकापर्ण
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी