• DENTOTO
  • गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौतों पर हरियाणा-हिमाचल में हड़कंप

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 20, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौतों पर हरियाणा-हिमाचल में हड़कंप

    -सोनीपत के सैंपलिंग प्लांट पर छापा, बद्दी यूनिट में जांच; कंपनी के उत्पादन, बिक्री और एक्सपोर्ट पर रोक

    चंडीगढ़/- गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत के बाद हरियाणा और हिमाचल में हड़कंप मचा हुआ है। शक के घेरे में आया कफ सिरप सप्लाई करने वाली कंपनी का एक प्लांट हरियाणा के सोनीपत में है। वहीं हिमाचल के बद्दी में भी कंपनी की एक यूनिट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया। जिसके बाद केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य टीमों ने सोनीपत में छापेमारी की। जहां से कफ सिरप की सैंपलिंग की गई। बद्दी प्लांट में सिरप बनाने की जांच की गई। इसके साथ ही सरकार ने कंपनी के उत्पादन, बिक्री और एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है।
                  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के तहत ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक टीम ने दवा कंपनी से सिरप के 5 सैंपल लिए हैं। इन्हें कोलकाता में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।

    दस्तावेजों की हो रही जांच
    छापे के दौरान मिले कंपनी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हरियाणा के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पिछले शनिवार से चल रही है। कंपनी एक छोटे पैमाने की इकाई है और संयुक्त निरीक्षण के दौरान और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक नमूने और दस्तावेज एकत्र किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि उत्पाद और विक्रेताओं की सूची की कंपनी की रिपोर्ट सहित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है।

    नया सिरप बनाने पर रोक, पुराना सील कियाः ड्रग कंट्रोलर, हरियाणा
    हरियाणा के ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा ने बताया कि कुंडली स्थित कंपनी की यूनिट में छापा मारा गया है। कुछ सैंपल भी लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा गया है। कंपनी में जो सिरप तैयार किया जा रहा था उसे बनाने से रोक दिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने तक तैयार सिरप को भी सील किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

    डीसीजीआई के निर्देश पर हिमाचल में अलर्ट जारी
    डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के बाद हिमाचल भी अलर्ट पर है। इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देश मिल चुके हैं। हिमाचल के ड्रग डिपार्टमेंट ने सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को कफ सिरप के इन चार प्रोडक्ट पर खास नजर रखने के निर्देश दिए है। अगर कहीं पर भी ये प्रोडक्ट मिलते हैं तो तुरंत सूचित करने को कहा है।

    एक यूनिट हिमाचल के बद्दी में भी
    संदिग्ध कफ सिरप वाली कंपनी मेडिन फार्मास्युटिकल लिमिटेड की एक यूनिट इंडस्ट्री एरिया बद्दी में भी चल रही है। हालांकि, इस यूनिट में इन कफ सिरप का उत्पादन फिलहाल नहीं हो रहा है। ड्रग कंट्रोलर के निर्देशों पर ड्रग विभाग बद्दी की एक टीम ने बद्दी स्थित कंपनी में निरीक्षण शुरू कर दिया है।

    कंपनी यूनिट की जीएमपी कंडीशन चेक कर रहे
    हिमाचल प्रदेश के राज्य दवा नियत्रंक नवनीत मारवाह ने बताया कि डीसीजीआई के निर्देश पर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के प्रोडक्ट बताए जा रहे है उसकी एक यूनिट बद्दी में भी चल रही है। जिसके निरीक्षण के निर्देश भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी की गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस कंडीशन की भी जांच की जा रही है।

    शक के घेरे में आई कंपनी मेडन फॉर्मास्यूटिकल्स
    मैडन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी 22 नवंबर 1990 में रजिस्टर्ड हुई थी। 30 नवंबर 2021को कंपनी की आखिरी एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हुई है।
    कंपनी में 4 डायरेक्टर हैं। जिसमें विवेक गोयल, कपिल गोयल, नरेश कुमार गोयल और विनोद कुमार शामिल हैं। कंपनी की एक करोड़ रुपये कैपिटल रिकार्ड है। कंपनी के रिकार्ड के अनुसार 31 मार्च 2021 को बैलेंस शीट भरी गई थी। 2022 में कंपनी की ओर से बैलेंस शीट नहीं भरी गई है।
    सिरप मामले में खुलासे के बाद डब्ल्यूएचओ का अलर्ट आया। हालांकि, अब कंपनी की वेबसाइट बंद है। कंपनी का कॉर्पोरेट आफिस वेस्ट दिल्ली में है। दिल्ली रजिस्ट्रार आफ कंपनीज में यह कंपनी एक्टिव है।

    यह है पूरा मामला
    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को भारत की फार्मास्युटिकल्स कंपनी के बनाए 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये प्रोडक्ट मानकों पर खरे नहीं हैं। ये सुरक्षित नहीं हैं, खासतौर से बच्चों में इनके इस्तेमाल से गंभीर समस्या या फिर मौत का खतरा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत गुर्दों की हालत बेहद खराब हो जाने की वजह से हुई है। बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई हो। ये प्रोडक्ट अभी सिर्फ गाम्बिया में पाए गए हैं।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox