नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरूधाम के दर्शनों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने की अपील की है। उन्होने कहा कि अब कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और लोग गुरूधाम के दर्शन करना चाहते है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार को कॉरिडोर का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं की टेस्टिंग और टीकाकरण सहित कोविड-19 के प्रोटोकॉल के सही ढंग से पालन को यकीनी बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी।
उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड फैलने के कारण मार्च, 2020 में कॉरिडोर के जरिए करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘पंजाब में कोविड-19 की स्थिति में पिछले एक महीने से काफी सुधार के संकेत हैं और मुझे आपके साथ यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि लगभग एक साल के बाद बीते दिन कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई।’ उन्होंने कहा कि बदले हुए हालात में स्वाभाविक है कि लोगों ने करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन की इच्छा फिर से जाहिर की है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका