
मानसी शर्मा /- बिहार के पटना से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण बढ़ते तनाव की वजह से दो दोस्त एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए। एक दोस्त ने दूसरे को गोली मार दी। जिसके बाद पूरे इलाके में दहश्त का माहौल बन गया है।
क्या है पूरा मामला?
ये घटना बिहार के पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके की है। यहां रहने वाले 25 साल के आकाश को गोली मार दी। दरअसल, आकाश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसकी वजह से विवाद शुरु हुआ। इसके बाद रविवार रात करीब 9:30 बजे दो लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दें, गोली मारने वाला और जिसे गोली लगी, दोनों ही एक यूट्यूबर है। दोनों ही यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहते हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई गईं थी। जिसके बाद उसे पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित पीड़ित के जानने वाले हैं। उनके बीच पहले से दोस्ती थी। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने आगे बताया कि आकाश परिवार के साथ दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में रहता है। आकाश एक यूट्यूबर है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। हाल ही में आकाश ने इंस्टाग्राम पर एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। जिसकी वजह से उसके कुछ दोस्त उससे नाराज थे। इसी वजह से रविवार रात करीब 9:30 बजे कुछ बदमाशों ने उस पर गोली चला दी।
More Stories
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
अमीरों को बच्चे सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का द्वारका पुलिस ने किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मंजीत महाल गैंग का बदमाश
बैसाखी के उपलक्ष्य में किया गया फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
1 से 4 मई को मुंबई में आयोजित होगी वेव्हज 2025 कॉस्पले चैंपियनशिप
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिले राष्ट्रवादी अधिवक्ता महासंघ के प्रतिनिधि