अनीशा चौहान/- आख़िरकार वो दिन आ ही गया जिसका इंतज़ार आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और उनके फैंस सालों से कर रहे थे। 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं थी, बल्कि एक युग का अंत और नए युग की शुरुआत थी।

आरसीबी की दमदार बल्लेबाज़ी ने रखा मज़बूत स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत सधी हुई रही। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी। फिल सॉल्ट और मयंक अग्रवाल ने भी अहम योगदान देते हुए रनों की रफ्तार बनाए रखी। कप्तान रजत पाटीदार ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा दिया, जो फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिहाज़ से बेहद चुनौतीपूर्ण था।

पंजाब की तेज़ शुरुआत और आरसीबी का ज़बरदस्त वापसी
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही। 9वें ओवर तक स्कोर 72/1 था और लग रहा था कि पंजाब यह मुकाबला आराम से जीत जाएगी। लेकिन तभी खेल में आया टर्निंग पॉइंट। स्पिनर कृणाल पंड्या ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैच का रुख बदल दिया।
14वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 98/4 हो गया और दबाव साफ दिखने लगा। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ों ने एकजुट होकर शानदार गेंदबाज़ी की और पंजाब को सिर्फ 6 रनों से हरा दिया।
गेंदबाज़ों की जीत में अहम भूमिका
इस ऐतिहासिक जीत में आरसीबी के गेंदबाज़ों का योगदान काबिले-तारीफ़ रहा। कृणाल पंड्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड ने भी 2-2 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाज़ी को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। यश दयाल और सुयश शर्मा ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
सीज़न भर शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन शुरू से ही जबरदस्त रहा। टीम ने 15 में से 10 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही। क्वालिफायर-1 में भी उन्होंने पंजाब को सिर्फ 10 ओवरों में हरा दिया, जो आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। इस सीज़न में टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए, जैसे घर से बाहर लगातार 6 जीत और 9 अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतना।
विराट कोहली की आँखों में सपनों की चमक
विराट कोहली, जो 2008 से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं, इस ऐतिहासिक जीत के केंद्र में थे। इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में हारने के बाद यह जीत उनके लिए भावनात्मक रूप से बहुत खास थी। मैच खत्म होते ही स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की आंखों में आंसू और चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था।
विराट ने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए कहा – “वन मोर” – और वह एक आखिरी जीत अब हक़ीक़त बन गई।
एक युग का अंत, नई शुरुआत की दस्तक
आरसीबी की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि उस भरोसे और जुनून की जीत थी जो सालों से उनके फैंस और खिलाड़ी अपने दिल में लिए चल रहे थे। विराट कोहली का ‘विराट’ सपना आखिरकार पूरा हुआ और आईपीएल इतिहास में आरसीबी का नाम अब


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार