
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सदियों से उच्च समाज की उपेक्षा में दबा रहा किन्नर समाज आज किसी की दया का मोहताज नही है। आज किन्नरों को भी कानूनन वह सभी अधिकार प्राप्त है जो दूसरे लोगों को मिले है। हालांकि सदियों से किन्नर समाज उपेक्षा का दंश झेलता रहा है लेकिन फिर भी उसमें भी प्रतिभा की कमी नही है। किन्नर समाज ने अपने अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है जिसकारण आज वो सभ्य समाज का हिस्सा बन पाये है। किन्नर समाज के सदस्य भी बहुमुंखी प्रतिभा के धनी रहे है। उन्होने अपनी कला को न केवल एक पहचान दी है बल्कि उसे अपना जीवनोपार्जन का माध्यम भी बनाया है। किन्नरों की इसी प्रतिभा को नजफगढ़ प्रेमधाम में ह्यूमैन केयर इंटरनेशनल संस्था ने क्रिसमस के मौके पर सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह में करीब 25 किन्नर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
ह्यूमैन केयर इंटरनेशनल ने इसबार का क्रिसमस समारोह को किन्नर समाज को समर्पित किया है। इस समारोंह में मुख्यअतिथि के रूप में जर्नलिस्ट शिव कुमार यादव व विशेष अतिथि के रूप में शिक्षाविद् विनोद बंसल उपस्थित हुए। समारोह में किन्नर समाज के सदस्यों को शॉल व स्टोल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। संस्था के नन्हे-मुन्नों ने स्वागत गीत के साथ रंगारंग महफिल का आगाज किया। इसके बाद किन्नर समाज के सदस्यों ने संगीत की धुन पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिव कुमार यादव ने कहा कि किन्नर समाज ने सदियों उपेक्षा का दंश झेला है लेकिन अब उन्हे भी आजाद भारत में बराबरी के अधिकार प्राप्त हैं। हाल ही में सरकार ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए कई योजनाऐं चलाई हैं। अब समाज में उन्हे हीन दृष्टि से नही बल्कि सम्मान का दर्जा दिया जाता है। हम सब आपके साथ है और आप भी अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए यथोचित काम करें। वहीं ह्यूमैन केयर इंटरनेशनल के चेयरमैन डा. आर के मैसी ने बताया कि हमारी संस्था सालों से इस समाज की सेवा करती आ रही है। संस्था ने समय-समय पर किन्नर समाज के लोगों को उचित सम्मान दिया है और उनके अधिकारों की आवाज उठाई है तथा उनकी तरक्की के लिए हमेशा काम करती रही है। इस मौके पर सरदार जगमोहन आनन्द, रेखा भोजवानी, क्रिस्टोफर भट्ठी, एडवोकेट सुयेशा सैनी, प्रिया मैसी व सत्या जी ने भी अपने विचार रखें। समारोह में किन्नर समाज के सदस्यों में पिया, समीरा, नायरा, पूजा, रूही, सोम्या, शिवन्या और सोनू ने अपनी लोककला का सुन्दर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी अतिथिगणों ने किन्नर समाज के सदस्यों के साथ मिलकर भोजन किया व उन्हे शाल व स्टोल देकर सम्मानित किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा