

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /बहादुरगढ़/- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मातन की छात्राओं ने वीरवार को गाँव में योग जागरूकता रैली निकाली और योगाभ्यास भी किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को योग के महत्व से परिचित करवाना रहा। रैली को विद्यालय की प्राचार्या ममता देवी ने रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की अनमोल खोज है और आज पूरी दुनिया इसे अपना रही है। योग करने से जीवन में स्फूर्ति आती है और हम रोग मुक्त रह सकते हैं। यह प्रकृति के साथ सीधे तौर पर जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का अनुरोध किया। छात्राओं ने विद्यालय के प्रांगण में योगाभ्यास भी किया और विभिन्न योगासनों के लाभ से उनको परिचित करवाया गया। उनको योगासन का महत्व समझाते हुए बताया गया कि प्रतिदिन व्यायाम और योग करने से शरीर में खून का संचार बढ़ता है तथा शरीर सुन्दर एवं सुडौल बनता है। योग जागरूकता रैली के आयोजन में स्टाफ सदस्य हरीश, प्रवेश , बलराम ,संदीप, संगीता शर्मा, किरण, अमिता, सीमा, गीता और दर्शना ने सहयोग दिया।
More Stories
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
बालोर गांव के पास अवैध पीवीसी मार्केट में एकबार फिर लगी भीषण आग
प्राइवेट स्कूलों का होगा ऑडिट, दोषियों पर होगी एफआईआर – शिक्षामंत्री
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ