
नई दिल्ली/- कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे कांग्रेस में उथल-पुलथ बढ़ रही है। अभी तक कांग्रेस में राहुल गांधी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो अगला अध्यक्ष कौन बनेगा? इस बात पर सभी इस बात का जवाब ढूंढने में लगे हैं।
भारतीय राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम रेस में आगे चल रहा था। इस बीच गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जेपी अग्रवाल को प्रदेश का प्रभारी बनाकर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक को उनकी मध्य प्रदेश की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। हालांकि, वासनिक को संगठनात्मक पद पर बरकरार रखा गया था। जिसे लेकर लगता है कि कहीं कांग्रेस मुकुल वासनिक को तो यह जिम्मेदारी सौंपने नही जा रही है। वैसे भी कांग्रेस में कुछ भी हो सकता है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो गांधी परिवार को कांग्रेस से ज्यादा अपनी चिंता है। वह ऐसे व्यक्ति को इस पद पर बैठायेंगे जो सदा गांधी परिवार का वफादार रहे। हालांकि यूं तो अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी अभी भी बचे है लेकिन गांधी परिवार को जी-23 के बाद से वरिष्ठों पर कम ही भरोसा रहा है। अब देखना यह है कि गांधी परिवार व कांग्रेसी राहुल गांधी को मना पाते है या नही या फिर कांग्रेस की कमान किसी ओर के हाथ में जाने वाली है।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह