
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/भावना शर्मा/- नजफगढ़ देहात की बेटी ने 55 किलोभार वर्ग में नेशनल ट्रेनिंग कैंप लखनऊ में अपना लौहा मनवाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर साई ने सुषमा का मंगोलिया में 19 से 24 अप्रैल तक होने वाली एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में चयनित किया है। सुषमा सोमवार को मंगोलिया रवाना हो चुकी है जहां वह 55 किलो भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। नजफगढ़ व छावला गांव के ग्रामीणों ने सुषमा को बधाई देते हुए उनका भव्य स्वागत किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिनियर कोच देवेन्द्र दहिया ने बताया कि नजफगढ़ स्टेडियम की रेसलर सुषमा ने लखनऊ में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में 55 किलो भार वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वन्दियों को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया था। जिसे देखते हुए सुषमा को मंगोलिया में हो रही एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित कर लिया गया है। इसके बाद सुषमा का कॉम्नवेल्थ खेलों में खेलना निश्चित है। यहां बता दें कि सुषमा नजफगढ़ देहात के छावला गांव की रहने वाली है। वह अभी पढ़ रही है और नजफगढ़ स्टेडियम में कोचिंग लेती है। ग्रामीणों ने सुषमा की इस उपलब्धि के लिए उसका भव्य स्वागत किया और उसको मंगोलिया में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतनें की शुभकामनाऐं भी दी।
More Stories
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
वैष्णो देवी से लेकर दिल्ली तक छाया बहादुरगढ रनर्स ग्रुप
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 पर 9 किमी चैलेंज में बीआरजी का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली बास्केटबॉल लीग 2025 के फाइनल में विहान का शानदार प्रदर्शन
खेलों में संपूर्ण फिटनेस के लिए दौड़ जरूरी- दीपक छिल्लर