
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ होश में कब जिया है कोई प्यार में
मैंने रावण सा कोई हरण ना किया
भाव में वासना का वरण ना किया
रोज़ वन में यूँ दर दर भटकता रहा
रामजी के हमेशा मैं किरदार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
तन से तन की जो दूरी है, दूरी नहीं
बिन मिलन भी कहानी अधूरी नहीं
जीत जाने में उतना मज़ा ही नहीं
जितना अनुपम मज़ा है प्रिये हार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
कोई काया की कस्तूरी मांगी नहीं
कोई लखन-रेख तो मैंने लांघी नहीं
प्रेम का एक अपना है आनंद पर
एक अद्भुत कसक है जी टकरार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
सब्र में है मज़ा इंतेहा में नही
जो है ना में मज़ा वो रज़ा में नहीं
यूँ तो स्विकार होता सुखद है मगर
ज़ायका ही अलग है जी इनकार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
More Stories
महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर नजफगढ़ में भव्य गोष्ठी आयोजित
पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सिविक सेंटर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात
यमुना का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नही- डीपीसीसी
सावधान…दिल्ली एनसीआर में कोविड की दस्तक,