
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पटपड़गंज सीट से आम आदमी के उम्मीदवार अवध औझा के मतदाता बनने के आवेदन पर राजनीति हो रही है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि भाजपा के साथ-साथ चुनाव आयोग भी इस षडयंत्र में शामिल है। जबकि ऐसा नही होना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में कब जगह दी जाएगी। आज दोपहर तीन बजे मैं, आतिशी, भगवंत मान और राघव चड्ढा चुनाव आयोग जाएंगे। हमारे पास दो मुद्दे हैं- ग्रेटर नोएडा के मतदाता हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली का मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था। लेकिन अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फॉर्म 8 भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी थी। दिल्ली के सीईओ ने एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 7 जनवरी है। रहस्यमय तरीके से एक और आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 6 जनवरी है। यह गैरकानूनी है और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। ऐसा लगता है कि हमारे पीछे कुछ साजिश रची गई है। क्या यह आदेश अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जारी किया गया है? हम सीईसी से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में स्थानांतरित किया जाए ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया। अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर नहीं हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव आयोग ने दो बार आदेश जारी किया। जो वोटर अपने वोटर कार्ड में गलतियों को ठीक कराना चाहती हैं। ट्रांसफर वोटर की तारीख क्यों बदली गई। आज हम चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे। दूसरा मुद्दा है कि भाजपा सांसदों के घरों से 20-30 नए वोटरों के नाम गए हैं। प्रवेश वर्मा जिस घर में 11 साल से रह रहे हैं। वहां अब इन लोगों को रसोईया, माली के वोट याद आ रहे हैं।
More Stories
लॉर्ड्स में मुकाबला रोमांचक, इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव
सपनों से शुरू हुआ सफर – बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने पूरे किए फिटनेस और एकता के 7 बेमिसाल साल
ड्रैगन की चालबाज़ी बेनकाब? राफेल से जुड़ी जासूसी में चार चीनी गिरफ्तार
विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक, ED ने 29 सेलिब्रिटीज को घेरे में लिया
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित
पाकिस्तान प्रेम’ के बहाने पंजाब सरकार पर अनिल विज का सियासी हमला