नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- VVPAT मामले पर कई दिनों से चल रही सुनवाई के बाद चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिल गई है। ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के द्वारा डाले गए वोटो के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियां के मिलान वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है। लोकसभा चुनाव के जारी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के जरिए डाले गए वोट की वीवीपैट की पर्चियों से शत प्रतिशत मिलन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता ने साफ कहा कि हमने वीवीपैट से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने आदेश में चुनाव आयोग से कहा कि सिंबल लोडिंग यूनिट को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाए, कोर्ट ने कहा की आंख मूंदकर एक बनी बनाई व्यवस्था पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकते हैं। अगर कोई प्रत्याशी वेरिफिकेशन की मांग करता है, तो इसका खर्चा भी उसी से वसूला जाएगा अगर ईवीएम में कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसका खर्चा वापस किया जाएगा।
दरअसल, कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके एवं और वीवीपैट की पर्चियां के शत प्रतिशत मिलन की मांग की थी। इससे पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने न्याय मूर्ति संजीव खन्ना के अध्यक्षता वाली पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, स्पीड में न्याय मूर्ति दीपंकर दत्ता भी शामिल थे इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से संबंधित कुछ तकनीकी पहलुओं को स्पष्ट करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी को बुलाया था।
पिछले हफ्ते पीठ ने इस मामले में कई जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, उसने कहा था कि आधिकारिक कृत्यों को आम तौर पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत वैध माना जाता है और चुनाव आयोग द्वारा की गई हर चीज पर संदेह नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार के दूसरे सर्वोच्च कानूनविद, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चुनाव की पूर्व संध्या पर समय-समय पर जनहित याचिका दायर करने के लिए याचिकाकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा था, कि मतदाता की लोकतांत्रिक पसंद को मजाक में बदल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत ने पहले ही इसी तरह की राहत की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी