नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वैसे तो दुनिया में बहुत देश हैं लेकिन भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसमें एकता में अनेकता देखी जा सकती है। इस कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को अपने कहर से डराया हुआ है, लेकिन भारत इस वायरस का डटकर सामना कर रहा है। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में भारत के नेता हों या धनवान सभी गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहें हैं। ऐसा ही नेक काम बिना किसी स्वार्थभाव के महरौली जिलाध्यक्ष विजय पंडित के नेतृत्व में पालम वार्ड के पार्षद अमन जांगड़ा व पूर्व पार्षद सीमा पंडित कर रही है। उनकी गरीबों को भरपेट भोजन कराने की यह सेवा पहले लाॅकडाउन से ही चल रही है।
श्री पंडित का यह नारा है कि जीतेंगे हम जीतेगा भारत, घर में रहें सुरक्षित रहें-स्वस्थ रहें, दो गज की दूरी बहुत जरूरी। बीते रविवार को पालम वार्ड में श्री पंडित के सानिध्य में गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। यह भोजन वितरण रावली जोहड धरमू के मकान के पास छोटीयाल पालम गांव, अग्रसेन चैक सिंडीकेट मार्किट राज नगर-1 व पालम हैल्थ सेन्टर पर किया गया। इस संबंध में पार्षद अमन जांगड़ा ने बताया कि संकट के इस समय में हम ही एक दूसरे के काम नहीं आऐंगे तो कौन आएगा? क्या फायदा ऐसे धन का जिससे हम किसी को भरपेट भोजन भी ना करा सकें। उन्होंने कहा कि देश सेवा ही उनका धर्म है। इस मुश्किल समय मे गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों की हालत बहुत खराब है, एक अमीर आदमी के मुकाबले गरीब आदमियों को दो वक्त का भोजन जुटाने के लिए बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होने बताया कि उनके वार्ड में काफी ऐसे गरीब व मजूदर है जो इस संकट के समय में काफी परेशानी झेल रहे है। हम लोगों को दोपहर का भोजन तो रोजाना दे रहे थे लेकिन शाम को लोगों के पास भोजन नही होने पर उन्होने मांग की थी कि कुछ जगहों पर रात्रि के खाने का भी वितरण किया जाये ताकि बच्चे व बुजुर्ग भूखे ना सोयें। जिसे देखते हुए पालम वार्ड के भाजपा मंडल के तहत उन्होने लोगों को रात्रि भोजन देना आरंभ कर दिया है। पालम वार्ड में रोजाना करीब 2000 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। और आगे भी इसी तरह भोजन वितरण का काम जारी रहेगा।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल