नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में लाॅक डाउन के तहत द्वारका जिला पुलिस की कम्युनिटी शाखा की टीम भी जिले में सेवा भाव के कार्यों में किसी से पीछे नही है। जहां पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात एक कर रही है वहीं जिले की कम्युनिटी टीम भी बच्चों, विक्लांगों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों का पूरा ध्यान रख रही है। उनकी एक काॅल पर कम्युनिटी पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी दिखाई देती है। ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को उस टाईम सामने आया जब द्वारका में 87 साल की एक वृद्धा का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस सरप्राइज गिफ्ट के साथ उनके फ्लैट पर पंहुची। इस अवसर पर पुलिस टीम ने न केवल जन्मदिन केक कटवाया बल्कि बुजुर्ग वृद्धा को गुलाब का फूल देकर उनका अभिवादन भी किया। वृद्धा कमला बाली ने इस सम्मान के लिए सभी को आर्शिवाद दिया और द्वारका पुलिस को धन्यवाद बोला और कहा क्या मै सपना तो नही देख रही हूं।

87 वर्षीय कमला केक काटते हुए।


दर असल 87 वर्षीय कमला बाली ज्ञान शक्ति सीजीएचएस सैक्टर-6 द्वारका में अकेली रहती हैं। हालांकि उनका एक पुत्र भी है जो पेशे से चिकित्सक है। लेकिन फिलहाल वह बंगलोर में कार्यरत है और ग्रामीण अंचल में कोरोना वारियर्स के रूप में ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है। डा. के बी बाली ने बैंगलौर से डीसीपी द्वारका को व्हाट्स एप के जरीये अपनी मां के लिए जन्मदिन पर कुछ मिठाईयां भिजवाने का आग्रह किया था। जिसपर डीसीपी ने संज्ञान लेते हुए यह काम जिले की कम्युनिटी पुलिस टीम को सौंप दिया। जिसके तहत कम्युनिटी टीम के सब इंस्पेक्टर संजीव शर्मा, हवलदार मनीष मधुकर, हवलदार मनजीत, हवलदार धर्मेंन्द्र और महिला सिपाही क्रिसोटा 8 मई को ज्ञान शक्ति अपार्टमैंट पंहुचे और बुजुर्ग कमला बाली को उनके 87वें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस टीम ने श्रीमति कमला बाली को जन्मदिन का केक भेंट किया और उनकी केक काटने में मदद भी की। वृद्धा श्रीमति बाली ने सभी को अपने हाथ से केक खिलाया। और इस मौके पर वह इतनी खुश हुई की उन्होने पुलिस टीम को आर्शिवाद देते हुए द्वारका पुलिस का भी धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने भाव विभोर होते हुए कहा कि क्या मै सपना तो नही देख रही हूं। पुलिस के पंहुचने पर जब सोसायटी को सारा मामला समझ में आया तो सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी बुजृर्ग महिला को जन्मदिन की बधाई दी और सभी ने उनसे बात की। इस मौके पर टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पैक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर मनाया गया और उन्होने सोसायटी में सभी को घरों में रहने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।

About Post Author